• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हंगामे के बाद शुरू हो सकी चने की खरीद:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

हंगामे के बाद शुरू हो सकी चने की खरीद

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित नवीन कृषि उपज मण्डी में चने की फसल बेचने गये किसानों की फसल नहीं खरीदी गई। केन्द्र प्रभारी ने गोदाम में जगह न होने की बात कह कर खरीद करने से मना कर दिया गया। जिस पर किसानों ने जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित किसानों को शांत करने के उददेश्य से एक किसान की करीब साढे़ सोलह कुंतल चने खरीद लिये गये।
बतादें कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिये सरकार प्रयासरत है। दलहन की खरीद के बाद एक अपै्रल से गेहूं की खरीद शुरू की गई थी। किन्तु उठान न होने से कई केन्द्रों पर खरीद ठप पड़ी हुई है। दलहन व तिलहन की फसलों की खरीद हेतुं शासन द्वारा मण्डी स्थित पीसीएफ को खरीद केन्द्र बना दिया गया है। जहां पर सोमवार से खरीद भी शुरू हो जानी थी। किन्तु पहले से उठान न होने से गोदाम में गेहुूं भरा पड़ा है जिस वजह से अन्य फसलों को रखने के लिये जगह भी नहीं है। जिस वजह से खरीद केन्द्र प्रभारी ने चने आदि की खरीद करने से मना कर दिया। जिस पर किसानों ने जमकर हंगामा काटते हुए खरीद किये जाने का दबाव बनाया। हंगामा होते देख किसी तरह केन्द्र प्रभारी ने किसानों को समझा बुझा कर शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक चिल्ली गांव निवासी किसान रामसिंह पुत्र राधाचरण ने का मात्र साढ़े सोलह कुंतल चना खरीदा जा चुका था।

Jhansidarshan.in