समारोह में होनहारों का किया गया सम्मान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के चिकासी गांव स्थित वृन्दावन एकेडमी आवासीय विद्यालय में एक समारोह के दौरान प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी व विशिष्ठ अतिथि गंगाचरण राजपूत पूर्व सांसद ने होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अभी हाल ही में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के घोषित हुए रिजल्ट में अच्छे अंक पाने वाले होनहार छात्र शिवम कुमार, संदीप राजपूत, को शील्ड, प्रमाण पत्र तथा मोबाइल देकर सम्मान किया। इसके अलावा निखिल कुमार, रामभुवन, रामकिशन, साक्षी यादव, मोहित, प्रिंस, नितिश, अपर्णा, सचिन, कपिल सिंह, दिनेश कुमार, सौरभ राजपूत, देवेश, कपिल चतुर्वेदी, कपिल देव आदि छात्रों का भी सम्मानित किया गया। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने कहा कि छात्र ही राष्ट के भाग्य निर्माता हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाना चाहिए। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने से उनके उत्साह में ब्रद्धि होती है तथा वह और भी अधिक लगन से मेहनत करते हैं। कार्यक्रम में प्रताप लोधी, रामपाल, हरदास, कल्लू, बलबीर, जयप्रकाश प्रधान, कुंदन ,बद्री , बृजकिशोर, रामकृपाल, भूपेन्द्र महान, रामशरण, शिवपाल, जागेश्वर, अरविंद कुमार सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।