• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मांगें पूरीं न होने पर रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

मांगें पूरीं न होने पर रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रान्तीय आवाहन पर प्रदर्शन किया। बस से तहसील पहुंचे कर्मचारियों ने एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों के इस आन्दोलन में कांग्रेस नेता भी साथ रहे।
कर्मचारियों ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर बीते माह किए गए प्रदर्शन के बाद शासन स्तर से दस दिनों में मांगों का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कर्मचारियों ने एस.डीएम सुरेश कुमार मिश्रा को दिए ज्ञापन में बताया कि यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा प्रेषित 16 सूत्रीय मांग पत्र विचार का आश्वासन दिया गया था। जिसके बाद यूनियन ने प्रस्तावित चक्काजान को टाल दिया था। किन्तु शासन द्वारा फिर से वादा खिलाफी करते हुए उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने सोमवार को रोडवेज परिसर में जमकर नारेबाजी की। जहां से बस में बैठ कर दर्जनों कार्मचारी तहसील पहुंचे। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए मांगें पूरीं की जाने की मांग उठाई। इस अवसर शेख रियाजुल, विनोद कुमार मिश्रा, शमीम खां, आदिल, धीरेन्द्र प्रताप, परमेश्वरी दयाल, देशराज कुशवाहा, हरगोविन्द, इसरार अली, जगमोहन धूराम, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in