खेत में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव में बीती रात गन्ने के खेत में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता करीब तीन बीघा की फसल जलकर राख हो चुकी थी। साथ ही खेत में सिंचाई के लिये रखे प्लास्टिक के पाइप भी जल गये। किससे किसान को करीब साढ़े तीन लाख रूपये की आर्थिक छति हुई।
राठ क्षेत्र के औंता गांव निवासी अलीबख्श के गन्ने के खेत में रविवार शाम अचानक आग लग गई। खेत से उठतीं आग की लपटें देख ग्रामीणों ने उसे जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु कामयाबी नहीं मिली। फायर बिग्रेड को फोन लगाया गया किन्तु नहीं लगा। जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसान ने बताया कि आग से करीब तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिसकी कीमत करीब तीन लाख रूपये थी। साथ ही खेत में रखे पचास सिंचाई के पाइप भी जल गये जो पचास हजार रूपये कीमत के थे। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बगल के खेत में किसान द्वारा फसलों के अवशेष जलाने के लिये आग लगाई गई थी। जो हवा के सहयोग से उसके खेत में पहुंच गये। तहरीर में कार्यवाही करते हुए मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई।