• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह हुआ आयोजित:रिपोर्ट-नेह वर्मा

सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह हुआ आयोजित

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के खजरी कछवा स्थित नरसिंह भगवान के मंदिर में जय श्री नरसिंह सेवा संस्थान द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का अयोजन किया गया। जिसमें चार जोड़ों ने अग्नि के समझ सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामाधार सिंह लोधी मौजूद रहे।
सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह की शुरूआत कछवांकला गांव निवासी शशिकला ने इस्लामपुर निवासी दिनेश कुमार के गले में वरमाला डाल कर की। शिवकुमारी उमरिया ने चन्द्रपाल गोहली, सावित्री कछवाकला ने बीरेन्द्र कैंथा तथा सरोज देवी भरवारा ने मातादीन कछवाकला के गले में वरमाला डाल कर अपना जीवन साथी वरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह लोधी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का होना बहुत ही जरूरी है। इन आयोजनों से जातीय भेदभाव व असमानता मिटाने में सहयोग मिलता है तथा आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य बीरा व संस्थान के प्रबन्धक यशेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि समाज में व्याप्त दहेज की कुरीति मिटाने में हम सभी को आगे आना होगा। दहेज की कुरीति को मिटाने में लिये व आपसी सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रवक्ता बीएनवी इंटर कालेज गुलाब सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर समिति के मनमोहन सेंगर, जीतेन्द्र राजपूत, सीतू सेंगर, छत्रपाल राजपूत, प्रधान प्रतिनिधि हरीबाबू, प्रांजुल सेंगर, सनी सेंगर, बलवान सिंह, जीतेन्द्र राजपूत, नरेश राजपूत, दानिश खान, बद्री प्रसाद राजपूत, अरविन्द्र राजपूत, राहुल, त्रिभुवन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in