प्रेमी की शादी होते देख प्रेमिका ने खाया जहर
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के रौरो गांव मंे उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब प्रेमी द्वारा शादी करने पर प्रेमिका उसके घर जा पहंुंची। जहां वाद विवाद के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को जहर देकर खाने को बोला। तैस में आई प्रेमिका ने जहर निगल लिया तथा कोतवाली पहुंच कर प्रेमी की शादी रूकवाने की गुहार लगाई। पुलिस प्रेमी व उसके परिजनों की धड़पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है।
राठ कोतवाली क्षे़त्र के रौरो गांव निवासी एक किशोरी ने बताया कि बीते करीब दो वर्ष पूर्व गांव के ही देवेन्द्र राजपूत से उसका अफेयर हो गया। बताया कि शादी का झांसा देकर युवक दो वर्षों से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। बीते एक वर्ष पूर्व किशोरी का विवाह उसके परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दिया था। जिस पर युवक ने किशोरी को एक बार फिर शादी का झांसा दिया तथा उसे उक्त शादी तोड़ने पर मजबूर कर दिया। किशोरी ने बताया कि उसने युवक के कहने पर अपनी शादी तोड़ दी थी किन्तु युवक खुद दूसरी जगह व्याह रचाने की तैयारी करने लगा। गुरूवार को उसकी बारात जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव जा रही थी। प्रेमी की बेवफाई सहन न कर पाने पर किशोरी उसके घर जा पहुंची तथा युवक द्वारा किया गया वादा उसे याद दिलाया। जिस पर युवक व उसके परिजनों से किशोरी की अच्छी झड़प हुई। किशोरी ने बताया कि उसके प्रेमी ने सभी के सामने उसे जहर देते हुए उसे खाकर मरने की बात कही। आक्रोश में आकर किशोरी ने जहर खा लिया तथा कोतवाली पहुंच कर आरोपी प्रेमी की शादी रूकवाने की गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी ने तहरीर दी है जिस पर आरोपी युवक को बुलवाया गया है। किशोरी की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।