• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

परीक्षा के दौरान दो नकलची पकड़े गये:रिपोर्ट-नेह वर्मा

परीक्षा के दौरान दो नकलची पकड़े गये

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबा स्थित बीएनवी डिग्री कालेज में चल रहीं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की परीक्षाआंे में नकल करते हुए दो छात्रों को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। जिनकी कापी जमा करा उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।
राठ के बीएनवी डिग्री कालेज में चल रहीं परीक्षाओं के दौरान शुक्रवार को प्रथम पाली में बीएससी एग्रीकल्च के छात्र जलप्रबंधन विषय की परीक्षा दे रहे थें। प्राचार्य डा. आर. डी. महान ने बताया कि परीक्षा दे रहे पूरनलाल दीक्षित महाविद्यालय गहरौली के सेकण्ड सैमेस्टर के छात्र को कक्ष निरीक्षक रामसिंह ने हस्त लिखित पर्ची से नकर करते हुए पकड़ा। छात्र की कापी जमा करते हुए उस पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दूसरी पाली में उद्यान विषय की परीक्षा के दौरान छठे सैमेस्टर के छात्र को नकल करते हुए कक्ष निरीक्षक अनिल कुमार सैनी ने पकड़ कर कार्यवाही की।

Jhansidarshan.in