शराब के नशे में आग लगाकर दी जान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित कांशीराम कालौनी में रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। बस्ती वालों ने आग बुझा कर पुलिस की सहायता से उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राठ कसबे के कांशीराम कालौनी में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवक आग का गोला बनकर सड़क पर चीखता हुआ दौड़ रहा था। कालौनी निवासी करीब 30 वर्षीय अनिल सोनी ने शुक्रवार दोपहर शराब के नशे में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। आग का गोला बने युवक को देख बस्ती में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में बस्तीवालों ने आग बुझाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिये मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया। अभी परिजन उसे सैफई ले जाने की तैयारी बना ही रहे थे किन्तु तभी उसने दम तोड़ दिया।