बच्ची को लिये शराबी से पूंछतांछ करती भीड़
मासूम बच्ची को लेकर शराब पीने पहुंचा युवक
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
एक ओर जहां लोग अपने बच्चों के सामने धूम्रपान भी नहीं करते वहीं एक पिता एैसा भी है जो अपनी दो वर्ष की मासूम बच्ची को लेकर शराब पीने के लिये ठेके पर पहुंच गया। इतना ही नहीं उसने शराब वाले गिलास में पानी डालकर बच्ची को पिला दिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़ा लिया जिस पर वह लोगों को चकमा देते हुए भाग निकला।
हमीरपुर के राठ कसबा पड़ाव चौराहा पर गुरूवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक अपनी दो वर्ष की मासूम पुत्री को लेकर शराब ठेके पर बैठा दारू पी रहा था। अभी लोग यह तमासा देख ही रहे थे कि तभी युवक ने शराब वाले गिलास से ही मासूम को पानी पिला दिया। जिस पर मासूम की हालत बिगड़ गई तथा वह उल्टियां करने लगी। यह देख लोगों का सब्र जबाब दे गया तथा उसे पकड़ कर जमकर खरीखोटी सुनाई। जिस पर युवक ने बताया कि दो दिन पहले उसकी बीबी अपने आशिक के साथ घर से भाग गई जिसके गम में वह शराब पी रहा है। लोगों द्वारा पूंछतांछ करने पर वह अपना नाम पता गलत बता रहा था। शक होने पर जब तक लोगों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तब तक वह चकमा देकर वहां