गेहूं खरीद केन्द्र पर भाकियू ने किया हंगामा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ स्थित गेंहूं क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिये हप्तों से डेरा जमाये किसानों का सब्र आखिर जबाब दे ही गया। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मण्डी स्थित खरीद केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने किसानों को समझा बुझाा कर शांत कराया।
बतादें कि किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिलाने के उददेश्य से शासन द्वारा एक अपै्रल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू की गई है। किन्तु केन्द्र प्रभारियों की लापरवाही के चलते किसान कई कई दिनों तक गेहूं बेचने के इंतजार में खरीद केन्द्र पर पड़े रहते हैं। गुरूवार को मण्डी स्थित एसएमआई खरीद केन्द्र पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह को किसानों ने अपनी समस्या बताई। निरंजन सिंह ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे खरीद बंद थी। जिस पर किसानों ने केन्द्र पर जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप था कि खरीद केन्द्र पर उनका गेहूं न खरीद कर व्यापारियों व दलालों का गेहूं खरीदा जाता है। किसान इसका विरोध करते हैं किन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। खरीद केन्द्र पर हंगामा होने के बावजूद केन्द्र प्रभारी ने मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझा। किसानों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पर तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने किसान नेता व किसानों से वार्ता कर मामले को शांत करा दिया।