भाई पर किया धारदार हथियार से हमला
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद राठ कसबे के पठानपुरा मुहाल में अपने चचेरे भाई को गालियां देने से मना करना एक युवक को मंहगा पड़ गया। आरोप है कि चचेरे भाई ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राठ कसबे के पठानपुरा मुहाल निवासी दुर्गेश कुमार उपचार के दौरान बताया कि बीती शाम उसका चचेरा भाई ब्रजकिशोर शराब के नशे में धुत होकर आया तथा गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की राड से उसका सिर फोड़ दिया। बताया कि किसी धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनांे ने जब आरोपी को ललकारा तो वह धमकी देते हुए भाग गया।