राठ में हुआ पतंजलि चिकित्सालय का उद्घाटन
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे में अंबेडकर चौराहे के पास पतंजलि चिकित्सालय का शुभारंभ कुसुमा रानी व वीरेंद्र राजपूत पूर्व प्रधान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा व विशिष्ठ अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारा देश मजबूत और स्वावलंबी बने और विशिष्ट अतिथि सीओ अभिषेक यादव ने कहा कि आयुर्वेद की दवा का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारे रोग की जड़ भी खत्म हो जाती है। झांसी से आये इंजीनियर रवि कांत दुबे ने कहा करें योग रहे निरोग स्वस्थ व निरोगी काया के लिए प्रयोग करना जरूरी है। एक घंटा अपने तन के लिए देना चाहिए। पूर्व विधायक श्री गयादीन अनुरागी जी ने कहा कि पतंजलि चिकित्सालय खोलने से राठ के मरीजों को झांसी उरई नहीं दिखाना जाना पड़ेगा। यह इनका सराहनीय कदम है इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शिव प्रकाश गुप्ता दाऊ, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के जी अग्रवाल, प्रमोद बजाज, राघवेंद्र राजपूत, लक्ष्मण लाल त्रिपाठी, चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र राजपूत, सुरेश कुमार सोनी, मूलचंद सैनी, दुलीचंद नामदेव, गोली प्रसाद, हरिचरण फौजी, जिला योग प्रचारक लवकुश स्वदेशी, रेनू व्यास, पतंजलि चिकित्सालय संचालक जितेंद्र राजपूत, जुगल किशोर राजपूत आदि मौजूद रहे।