• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों पर चला प्रशासन का चाबुक:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों पर चला प्रशासन का चाबुक

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ कसबे में दर्जनों विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं। एैसे विद्यायलों पर शासन प्रशासन की नजर टेड़ी हो गई। गुरूवार को प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाकर एैसे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की। टीम ने एक विद्यालय में ताला डालते हुए उसे सील कर दिया।
कभी शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय आज व्यापार का केन्द्र बनते जा रहे हैं। जहां पर सभी मनाकों को ताक पर रख कर अभिभावकांे की जेबों पर डाका डाला जाता है। कई एैसे विद्यालय हैं जिनकी मान्यता भी नहीं है किन्तु वह बड़े बड़े बोर्ड टांक कर धड़ल्ले से अपने विद्यालय संचालित कर रहे हैं। गुरूवार को सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार व उनकी टीम ने नगर के तीन विद्यालयों में छापा मारा। उरई बस स्टैंड के पास बगैर मान्यता के संचालित हो रहे द स्कूल ऑफ यूनाइटेड कलर्स को सील कर दिया गया। जबकि कुर्रा रोड ईदगाह के पास संचालित हो रहे राजाबाई आवासीय व दैनिक विद्यालय तथा बाला जी शिक्षण संस्थान बंद पाये गये। अधिकारियों ने बताया कि बगैर मान्यता क ेचल रहे विद्यालयों पर कार्यवाही होती रहेगी।

Jhansidarshan.in