क्षेत्र पंचायत की बैठक में कार्ययोजना हुई पास
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
ळमीरपुर जनपद के राठ खण्ड विकास कार्यालय में एजेन्डा के अनुरूप क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख अंजना यादव ने स्वच्छता पर बल दिया। बैठक में अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के मनरेगा योजना के अन्तर्गत 1069.88 लाख का बजट एवं कार्ययोजना सदन द्वारा पास की गई। मौजूद अधिकारियों ने ग्राम्य विकास, पंचायत विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाईं जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख अंजना यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति के लिये अभियान चलाया जा रहा है। सभी को मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि अपात्रों को लाभ दिये जाने के कई मामले आ रहे हैं जिनको प्राथमिकता के तौर पर निबटाया जाये। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए अपने अपने गांव क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प दिलाया।