जेसीए ने उपभोक्ताओं को लगाया लाखों का चूना
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
लोगों को अच्छे रिटर्न का लालच देकर कम्पनियों को ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई कम्पनियों द्वारा अच्छे रिटर्न का लालच देकर अभी तक करोड़ों रूपये का चूना लगाया जा चुका है। इन्हीं कम्पनियों में एक नाम जेसीए का भी जुड़ गया है।
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक किराये की बिल्डिंग में जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय संचालित हो रहा है। कम्पनी के एजेन्टों द्वारा सैकड़ों उपभोक्ताओं के पैसे कम्पनी में जमा कराये गये। कम समय में अधिक रिटर्न मिलने के लालच में उपभोक्ता कम्पनी एजेन्टों के बहकावे में आ गये। समयावधि पूरी होने के बाद जब कम्पनी के उपभोक्ताओं ने अपना जमा पैसा वापस मांगा तो कम्पनी के अधिकारी आनाकानी करने लगे। जब उपभोक्ताओं ने दबाव बनाया तो अधिकारी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद से उपभोक्ता और एजेन्ट पैसा वापसी के लिए परेशान घूम रहे हैं। बुधवार दोपहर दर्जनों उपभोक्ता अपना पैसा वापस मांगने कम्पनी कार्यालय पहुंच गये। जहां पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा उन्हें कम्पनी का कोई भी अधिकारी नहीं मिला। मौके पर मौजूद एजेन्टों से उपभोक्ताओं की तीखी नौंकझोंक हुई।