चोरों ने 50 हजार की नगदी व जेवरात किये पार
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुस कर सोने चांदी के जेवरात सहित पचास हजार रूपये नगद पार कर दिये। सुबह चोरी की जानकारी होने पर लोगों में हड़कम्प मच गया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के अतरौलिया मुहल्ला निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात वह अपने कमरे में सो रहा था। तभी अज्ञात चोर मकान की वाउंड्रीवाल फांद कर घर में घुस गये। बताया कि चोरों ने उसके कमरे की बाहर से कुंदी बंद कर दी। चोरों ने बंद कमरे की कुंदी तोड़ कर उसमें रखी नगदी सहित जेवारत पार कर दिये। बताया कि चोरों ने बक्से में रखे हुए पचास हजार रूपये की नगदी सहित सोने की मनचली, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के चूड़ा, चांदी के सिक्के सहित गृहस्थी का कीमती सामान पार कर दिया।