• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

10 जोडे़ बंधे विवाह के बंधन में, सात जन्म साथ निभाने का वादा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

10 जोडे़ बंधे विवाह के बंधन में

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित ऊं साईं राम सेवा समिति द्वारा कसबे के लीलावती विवाह घर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी मौजूद रहे। समारोह में दस जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी ने कहा कि एक ही छत के नीचे सामूहिक विवाह संस्कार के आयोजन से आपसी प्रेम व भाई चारा बढ़ता है। खर्चीली शादियों में व्यर्थ नष्ट होने वाले धन की बचत होती है। विवाह समारोह में रामकिशन तेईया ने धनमन्ती देवी मऊरानीपुर, सुरेन्द्र राठ ने प्रियंका कछवा, देवेन्द्र सिंह मुस्करा खुर्द ने पूजा तुरना, सौरभ महेश्वरी दतिया ने मोनिका महोबा तथा मनोज सलारपुर महोबा ने सुमन चरखारी के साथ सात फेरे लेते हुए जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। इसी तरह अंजनी जराखर ने राहुल धमना, ऊषा अकौना ने अमित नरैनी, सावित्री अकौना ने राममिलन बसौठ, सपना नदेहरा ने हरीसिंह इटैलिया बाजा तथा वंदना कुल्हैंडा ने सुरेन्द्र रानीपुर के गले में वरमाला डाल कर अपना जीवन साथी वरण किया। समिति के पदाधिकारियों ने वर वधु को उपहार देते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।

Jhansidarshan.in