• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी जी सम्भालों, एक बार फिर हुआ अवैध खनन को लेकर जिगनी घाट पर विवाद:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

एक बार फिर हुआ अवैध खनन को लेकर जिगनी घाट पर विवाद

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के जिगनी घाट में चल रहे अवैध बालू के खनन पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दो पक्षों में हुई मारपीट को एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि एक बार फिर से ग्रामीणों व ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया।
जिगनी गांव से गुजरी धसान नदी पर सत्ता के जोर से अवैध को वैध बनाकर बालू का खनन किया जा रहा है। जहां पर अभी हाल में ट्रकों से वसूली को लेकर मारपीट व फायरिंग की घटना हो चुकी है। एक बार फिर मंगलवार को यहां पर विवाद की स्थित बनी। ट्रकों के निकलने वाले रास्ते मंे झांकर बिछाने का काम लिये ठेकेदार व ग्रामीणों में मजदूरी को लेकर विवाह हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी मजदूरी बढ़ाई जाये जो कि अभी प्रति ट्राली सात सौ रूपये है। विवाद की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चिकासी मुहम्मद अली ने दोनों पक्षों को बैठा कर आपस में समझौता कराया। बताया कि आठ सौ रूपये मजदूरी किये जाने के बाद ग्रामीण शांत हो गये।

Jhansidarshan.in