किशोरी ने लगाया अपहरण व दुष्कर्म का आरोप
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
एक नाबालिग किशोरी ने कुछ युवकों पर जबरन अपहरण कर ले जाने तथा उसे बंधक बना कर लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली में तहरीर देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि 20 अपै्रल की सुबह 9.30 बजे उसकी पुत्री सब्जी लेने जा रही थी। बजरिया चौराहे के पास मारूती कार सवार युवकों ने उससे पनवाड़ी का रास्ता पूंछा। बताया कि किशोरी ने युवकों को पनवाड़ी का रास्ता बताया इतने में दो युवकों ने उसे पकड़ कर गाड़ी के अंदर खींच लिया तथा अगवा कर भाग गये। जिनमें से एक युवक ने उसे अपनी बहन के यहां पर बंधक बनाकर एक पखवारे से ज्यादा समय तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। तभी मौका पाकर वह वहां से भाग निकली। पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।