• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दम तोड़ती गायों के लिये मसीहा बने गौरव बुधौलिया:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

दम तोड़ती गायों के लिये मसीहा बने गौरव बुधौलिया

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के राठ नगर में भूख से दम तोड़ रहे गौवंशांे के लिये नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया के पुत्र गौरव बुधौलिया उर्फ सुभांकर मसीहा बनकर आये। गौरव बुधौलिया जहां एक ओर भूखी गायों को रोटी बैंक के माध्यम से राहत देने मे लगे हुए हैं वहीं बीमार मवेशियों के उपचार मंें तत्परता से सहभागिता निभाते हैं।
बतादें कि हमीरपुर क्षेत्र में अन्ना मवेशियों का खासा आतंक रहा है। अन्ना मवेशी पलक झपकते ही किसानों की फसलों को चट कर जाते थे। किसानों को राहत देने के उददेश्य से राठ स्थित बीएनवी इंटर कालेज के प्रबन्धक डा. उमाकान्त सिंह लोधी ने बीते दिसम्बर माह में कालेज की फील्ड में हजारों मवेशी एकत्रित कर लिये। किन्तु भोजन पानी की वयवस्था न होने पर महज चालीस दिन बाद उन्हें छोड़ना पड़ा। भूख प्यास से टूट चुके मवेशी कहीं चलने फिरने के लायक भी नहीं बचे थे। जिसके बाद शुरू हुआ मवेशियों की मौत का सिलसिला। एक समय राठ क्षेत्र गायों की कब्रगाह के रूप में जाना जाने लगा। भूख से तड़पते इन गौवंशों को राहत दिलाने के उददेश्य से जहां नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने अपने स्तर से प्रयास करने शुरू किये। वहीं उनके पुत्र गौरव बुधौलिया ने भी इस कार्य में अहम हिस्सेदारी निभाई। गौरव बुधौलिया ने अपनी टीम बनाकर रोटी बैंक शुरू की। जिसके तहत युवाओं की टीम नगर मंे घूम घूम कर घरांे से बचा हुआ खाना एकट्ठा कर इन मवेशियों तक पहुंचाते हैं। नगर क्षेत्र में कहीं भी गौवंश के बीमार होने की जानकारी होने पर गौरव बुधौलिया तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं। नगर पालिका व पशु चिकित्सकों की मदद से तत्काल बीमार मवेशियों का उपचार कराते हैं। उनकी इस पहल की चर्चा पूरे राठ नगर में हो रही है। रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in