बाजार में अतिक्रमण पर नगर पालिका ने दिखाई सख्ती
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ कसबे का कोटबाजार जनपद में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला बाजार कहा जाता है। जहा ंपर खरीददारी करने के लिये प्रतिदिन हजारों लोग नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। किन्तु अतिक्रमण की भेंट चढे़ कोटबाजार में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा अतिक्रमणकारियों पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया। बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिये रानी गेट पर बैरियल लगाया गया।
नगर पालिका सभागार में अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अतिक्रमणकारियों पर पहले जुर्माना लगाया जायेगा। यदि फिर भी बाज नहीं आते तो उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि दुकान के बाहर खींची गई रेखा से आगे अतिक्रमाण पाये जाने पर पहली बार पांच सौ रूपया रुपया तथा दूसरी बार में एक हजार रूपये जुर्माना लगाया जायेगा। बताया कि इसके बावजूद यदि अतिक्रमणकारी बाज नहीं आये तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कराया जायेगा। अतिक्रमण की चपेट में आये कोटबाजार में भारी वाहन घुसने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा रानी गेट पड़ाव चौराहे पर बैरियल लगा दिया गया। जिससे होकर पैदल सहित बाइक सवार ही बाजार के अंदर जा सकेंगे। जबकि भारी वाहनों को बाजार में प्रवेश सुबह नौ बजे से पहले तक ही दिया जायेगा। बोर्ड बैठक के दौरान धमना रोड से हमीरपुर वाईपास सड़क बनाये जाने का भी प्रस्ताव पास हुआ।