• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सामूहिक विवाह समारोह में चार जोड़े हुए इकदूजे के:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

सामूहिक विवाह समारोह में चार जोड़े हुए इकदूजे के

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद राठ क्षेत्र के टिकरिया गांव स्थित बाला जी मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें चार जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर नवदांपत्य जीवन में प्रवेश किया। समिति के पदाधिकारियों ने नवदंपत्तियों को उपहार देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
जय बाला जी समिति टिकरिया की संस्थापक शांति देवी ने कहा कि दांपत्य जीवन को आपसी समझदारी के साथ निभाना चाहिए। एक दूसरे पर विश्वास जताते हुए एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए जिससे दांपत्य जीवन मधुर बनता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाहों का आयोजन खर्चीली शादियों पर रोक लगाकर दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराता है। विवाह समारोह में पहली वर माला जराखर गांव की वंदना ने टिकरिया गांव के दीपक के गले में डाली। इसी तरह नगाराघाट निवासी अनीता ने चुरारी निवासी महेश, जराखर निवासी अंजना ने सैदपुर निवासी मनोज तथा नगाराघाट निवासी सुनीता ने त्योंतना निवासी कृष्ण कुमार के गले में वरमाला डाल कर अपना जीवन साथी वरण किया। समिति की ओर से नए नवदंपत्ति को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक राजू टिकरिया, कोषाध्यक्ष डा. अजय राजपूत, राम सिंह, अरविन्द, भरत कुमार, ग्राम रक्षक गयाप्रसाद, पंछी आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in