बाइक व मैजिक की भिड़ंत में साले बहनोई की मौत
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ हमीरपुर मार्ग पर सांईं मंदिर के पास एक बाइक व टैक्सी की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई जबकि डग्गा चालक सहित चार सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
हमीरपुर जनपद राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी अवधेश पुत्र मिस्टरराम व्यास सोमवार शाम अपनी मैजिक गाड़ी में सवारियां भरकर राठ से चिल्ली जा रहा था। राठ मुस्करा मार्ग पर सांई मंदिर के पास मुस्करा की ओर से आ रही बाइक से आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद मैजिक गाड़ी सड़क पर पलट जिससे मैजिक चालक अवधेश, चिल्ली गांव के बाबूराम पुत्र बद्री प्रसाद, औंता गांव की लक्ष्मी पत्नी देवकरन और उसकी पुत्री पूजा घायल हो गई है। जबकि बाइक सवार जनपद महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के छिकवहा गांव निवासी नूर मोहम्मद और जनपद महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के रिछा निवासी उसका साला एहसान की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।