जूतों के गोदाम में लाखों की हुई चोरी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ नगर की सब्जी मण्डी स्थित एक जूते के गोदाम से चोरों ने जूतों के 40 गत्ते चुरा लिये। चौकीदार ने भाग रहे चोरों को ललकारा किन्तु वह चकमा देते हुए भाग निकले। सूचना पर सीओ अभिषेक यादव व कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
राठ के कोट बाजार निवासी राजेन्द्र गुप्ता जूता सब्जी मण्डी में शक्ति फुटवियर के नाम से जूता चप्पल की थोक दुकान किये हैं। बताया कि सोमवार सुबह करीब दो बजे कुछ व्यक्ति दुकान का दरवाजा खोल कर जूते के गत्ते ले जाने का प्रयास कर रहे थे। चौकीदार की नजर पड़ने पर उसने ललकारा तो वहां से करीब पांच लोग भाग निकले। बताया कि जानकारी होने पर जब उसने दुकान में जाकर देखा तो दुकान के गेट पर जूते के पांच गत्ते रखे हुए थे। चोरी का शक होने पर सामान मिलाया तो वहां से करीब चालीस गत्ते जिनमें ब्रान्डेड जूते चप्पल थे, गायब मिले। व्यापारी ने बतायाकि चोरों ने करीब सात लाख रूपये की चपत लगाई। वहंीं दुकान में बिक्री के रखे करीब साढ़े छह हजार रूपये भी गायब थे। बताया कि चोरों ने संभवता दुकान के दरवाजे की नकली चाभी बनवा ली। जिसके बार बीते एक सप्ताह से आराम से दुकान खोल कर माल पार करते रहे। दुकान में ज्यादा सामान होने के चलते व्यापारी को चोरी का आभास नहीं हो सका। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हुए हैं। बताया कि अभी तक व्यापारी ने थाने में तहरीर नहीं दी।