• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तूफान से कई विद्युत ट्रांसफार्मर हुए धरासाई:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

तूफान से कई विद्युत ट्रांसफार्मर हुए धरासाई

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर के औंता गांव निवासी जुझारसिंह पुत्र रामसेवक ने बताया कि टोला मौजा में उसके खेत पर सिंचाई के लिये नलकूप लगा हुआ है; विद्युत आपूर्ति हेतु ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल लगे हैं। बताया कि रविवार शाम आई तेज आंधी तूफान में विद्युत ट्रांसफार्मर पोल सहित गिरकर छतिग्रस्त हो गया। जिससे उसे लाखों रूपये की छति हुई है। बताया कि उसने खेत में गन्ने की फसल बोई है। यदि समय रहते ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल सही कर विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो उसकी फसल र्बाद हो जायेगी। इसी तरह अमगांव निवासी प्रहलाद द्विवेदी ने बताया कि आंधी तूफान की चपेट में आकर उसके खेत में नलकूप का ट्रांसफार्मर गिरकर छतिग्रस्त हो गया। पीड़ितों ने छति का आंकलन करते हुए जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग विद्युत विभाग से की। रिपोर्ट नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in