झांसी | मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने आज मंडलीय कानून-व्यवस्था, एंटी-भू माफिया कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए उनकी कार्य प्रगति को जाना |
बैठक के दौरान मंडलायुक्त विद्युत विभाग की कार्यशैली से सख्त नाराज हुई | उन्होंने विद्युत चोरी तथा तार चोरी को रोकने के लिए पुलिस गश्त के साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को शामिल करने के निर्देश दिए | पैसे लेकर काम करने की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए | अवैध शराब तथा ओवर रेटिंग पर भी मंडलायुक्त आबकारी विभाग से सख्त नाराज हुई | उन्होंने आबकारी आयुक्त एसके राय से जानकारी मांगी तो वह जानकारी नहीं उपलब्ध करा सके | उन्होंने शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट को चस्पा किये जाने के निर्देश दिए | बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जेल में अभियान चलाकर औचक निरीक्षण किए जाएं | जिससे कि जेल परिसर के अंदर आपत्तिजनक बच्चों को ले जाने से रोका जा सके | उन्होंने सख्त आदेश देते हुए कहा कि यदि मंडल में हर्ष फायरिंग होती है तो थानेदार जिम्मेदार होंगे और उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी | मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान शनिवार को आयोजित हुए जनपद में थाना समाधान दिवस की जानकारी देते हुए सदर तथा कोतवाली थाना की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया | उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान ना तो सदर थाना में थाना दिवस का बोर्ड लगा था और ना ही कोतवाली थाना में | इसके साथ ही वहां पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी उपस्थिति नहीं मिली थी | उन्होंने कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए | समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आरटीओ से स्कूली वाहनों की जांच और कार्यवाही के विषय में बिंदुवार सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए |
इस मौके पर डीआईजी जवाहर सिंह, जिलाधिकारी झाँसी शिव सहाय अवस्थी, जालौन जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर, ललितपुर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एसएसपी झांसी विनोद कुमार सिंह, एसपी ललितपुर डॉक्टर ओपी सिंह, एसएसपी जालौन एस एन तिवारी, अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर खाबरी सहित परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू