झांसी | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज विकास भवन सभागार में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप श्रमायुक्त मनरेगा राजकुमार लोधी ने ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर टॉस्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए साथ ही संबंधित विभागों द्वारा गंभीरता पूर्वक योजना में सहयोग करने के भी निर्देश दिए |
बैठक के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने भारत सरकार से प्राप्त बजट कार्य योजना एवं संबंधित गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराते हुए बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुपालन में जनपद के प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी में डिजिटल गुड्डा गुड्डी बोर्ड, उड़ान सपनों की दुनिया के रूबरू, माय एम् माय टारगेट कैंपेन, लक्ष्य से रूबरू, पहल एक कदम नारी सम्मान की ओर, घर की पहचान बेटी के नाम, नूर जीवन की बेटियां कैंपेन, कन्या संवर्धन उत्सव, बिटिया और बिरधा, आओ स्कूल चलें कैंपेन, अपना बच्चा अपना विद्यालय, लंच विथ लाडली , कलेक्टर की क्लास, बाल केबिनेट, महिला एवं बालिकाओं के सहायता हेतु पैन कार्ड जारी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |
मेडिकल कॉलेज की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराधा कनकने ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत की जाने वाली संबंधित गतिविधियों में किशोर परामर्श केंद्रों के परामर्शदाताओं का सहयोग तथा अन्य समाज सेवी संगठन को सम्मिलित किए जाने हेतु प्रस्ताव रखा | बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप श्रमायुक्त मनरेगा राजकुमार लोधी ने प्रस्ताव को लिखित रुप से जिला प्रोबेशन अधिकारी नंद लाल सिंह को प्रेषित करने के निर्देश दिए |इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश अग्रवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, नासिर अली, डॉ ममता जैन, प्रगति रथ समाजसेवी संस्था से बृजेंद्र सिंह चौहान, चाइल्डलाइन रेलवे से बिलाल, हिमांशु कुमार, आशा ज्योति केंद्र से महिला कांस्टेबल सरोजा देवी, शिवानी दुबे, बाल संरक्षण इकाई के से प्रेरणा दुबे, सीमा आदि उपस्थित रहे | जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बैठक के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू