ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव में बीती रात अज्ञात चोर एक घर में घुस गये। जहां पर रखे डेढ़ लाख रूपये सहित सोने के जेवरात पार कर दिये। ग्रहस्वामी ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
इटैलिया बाजा गांव निवासी रामकुमार पुत्र श्रीपत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह काफी समय से बाहर रह रहा है। अभी तीन दिन पहले ही वह वापस लौट कर अपने गांव आया था। शनिवार की रात करीब 12 बजे परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गये। तभी अज्ञात चोर घर में घुस गये तथा कमरों में रखा सामान अस्तव्यस्त कर दिया। बताया कि चोरों ने घर में रखे करीब 5-6 तोला सोने के जेवरात सहित डेढ़ लाख की नगदी पार कर दी। चोरी गये जेवरातों में सोने की झुमकीं, सोनो का मंगलसूत्र, सोने का नैकलेस, सोने की मनचली शामिल है। सुबह जागने पर सभी दरवाजे खुले मिले जिस पर जेवरात व रूपये की तलास की गई जो गायब थे।