ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर क्षेत्र में एक बार फिर आंधी का कहर देखने को मिला। एक सप्ताह में दूसरी बार आई आंधी से दर्जनों पेड़ जमींदोज हो गये। तेज आंधी से फैली आग ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। सरसई गांव में एक मकान की छत का हिस्सा गिरने से अल्लू यादव घायल हो गया।
राठ क्षेत्र के सरसई गांव में श्रीचन्द्र के दरवाजे पर लगा नीम का पेड़ आंधी से उखड़ कर मकानों पर जा गिरा। जिससे गांव के जगदीश राजपूत, कालीचरन व आनन्द के मकान छतिग्रस्त हो गये। इसी तरह गांव में लगा बिजली का खंभा टूट कर गिरने से उसके नीचे दब कर संतराम की दुधारू भैंस की मौत हो गई। सरसई के ही श्रीराम राजपूत के खेत में लगे नलकूप का ट्रांसफार्म आंधी की चपेट में आकर खंभे सहित धड़ाम से जमीन पर जा गिरा। आंधी के बीच कहीं से उड़कर आई आग से खड़ाखर गांव निवासी राजेश कुमार व अवधेश त्रिपाठी पुत्रगण स्व. राधेश्याम त्रिपाठी के नीबू के बाग में आग लग गई। आग से बाग में लगे करीब 50 नीबू के पेड़ जल गये जिससे उन लोगों का काफी नुकसान हुआ।
रिपोर्ट नेहा वर्मा