झाँसी | नबाबाद थाना क्षेत्र के फल मंडी में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |
नबाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत फल मंडी में आसपास के लोगों ने अचानक आग की लपटों को उठते हुए देखा | अचानक उठी आग की लपटों से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया | आग की लपटों ने दो दुकानों को अपनी चपेट में लेते हुए भीषण रूप ले लिया | जिससे मंडी कार्यालय भी आग की चपेट में आ गया | आनन् फानन में सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाडी ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू कर पाया | जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपए का माल जलकर ख़ाक हो चुका था | भीषण आग से दो दुकाने लेकर स्वाहा हो गयीं | आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है | लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से आग लगने का कारण पता नहीं चल सका |
रिपोर्ट-=आयुष साहू