झाँसी | ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज पैरामेडिकल कॉलेज में आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास मेला, प्रदर्शनी, प्रमाण पत्र वितरण, रोजगार मेला का आयोजन किया गया | इस अवसर पर पीडी ट्रेनर अतुल जैन ने कौशल विकास मेले में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट की जानकारी दी | कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों को हर संभव प्रयास का वादा किया |
इस अवसर पर स्किल इण्डिया सोसायटी के 385 प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गए | इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को टेबलेट, किट तथा ड्रेस का भी वितरण किया गया |
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला, पूर्व महापौर किरण राजू बुकसेलर, स्किल इण्डिया सोसायटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, अजय पस्तोर, आदर्श श्रीवास्तव, सुमित गौड़, सचिन वर्मा, रेसु, वर्षा स्नेहलता सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू