• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यातायात का पाठ पढ़ाने वाले ही उड़ाते दिखे यातायात की धज्जियाँ:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | प्रत्येक बुधवार की भाँती आज भी जनपद में सीटबेल्ट एवं हेलमेट दिवस का आयोजन किया गया | यातायात जागरूकता कार्यक्रम इलाइट चौराहे पर संपन्न हुआ | इस अवसर पर हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर सवारी कर रहे वाहन सवारों को मुख्य अतिथि ट्रैफिक सीओ ठाकुरदीन पाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नवाबाद थाना प्रभारी संत प्रकाश ने गुलाब के फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया | ठीक दूसरी ओर यातायात का पाठ पढ़ाने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नबाबाद थाना प्रभारी संत प्रकाश स्वयं बिना सीट बेल्ट लगाए यातायात के नियमों का उलंघन करते हुए आगे बढ़ गए | लेकिन उन्हें रोकने का किसी ने प्रयास तक नहीं किया |
इस मौके पर वरिष्ठ ट्रैफिक वार्डन प्रताप तिवारी, जगमोहन बड़ोनिया, कुमारी प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा, नीलम शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, अतुल किलपन, झांसी ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर योगेश मल्होत्रा सहित यातायात पुलिस उपस्थित रही | कार्यक्रम का संचालन ट्रैफिक वार्डन जगमोहन बड़ोनिया ने किया |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in