• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जयकारे के बीच निकाले आस्था के जवारे* रिपोर्ट कपिल गुप्ता

*

*बंगरा (झाँसी)* चैत्र नवरात्र के प्रारंभ में देवी मंदिरों-मढ़ियों व घरों पर बोए गए आस्था व मन्नतों के जवारे धूम-धाम से शनिवार को सैकड़ों श्रृद्घालुओं के उत्साह के साथ उठे, जिनका विधिवत पूजा-पाठ करने उपरांत नगर भ्रमण कराकर श्रृद्घालुओं को दर्शन करा कर नियत स्थानों में विसर्जन किया गया। जवारा जुलूस धूम-धाम के साथ काली खप्पर नाच के साथ निकला।

चैत्र नवरात्र के प्रारंभ में देवी मंदिरों-मढ़ियों व घरों पर बोए गए आस्था व मन्नतों के जवारे धूम-धाम से शनिवार को सैकड़ों श्रृद्घालुओं के उत्साह के साथ उठे, जिनका विधिवत पूजा-पाठ करने उपरांत नगर भ्रमण कराकर श्रृद्घालुओं को दर्शन करा कर नियत स्थानों में विसर्जन किया गया। जवारा जुलूस धूम-धाम के साथ काली खप्पर नाच के साथ निकला।

इसके पूर्व रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के मंदिरो में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस तरह से चैत्र नवरात्र पर्व अपार श्रृद्घा के साथ जगत्‌ जननी मां जगदम्बे की पूजा-आराधना व भगवान राम के प्राकट्योत्सव के साथ संपन्न हुआ।

–रिपोर्ट–
कपिल गुप्ता ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed