• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार जगत के पुरोधा को बलिदान दिवस पर किया याद:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | आज झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी को याद किया गया |
इस अवसर पर सभी पत्रकारो ने पत्रकार भवन पहुच कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया | इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में अमर शहीद पण्डित गणेश शंकर जी ने पत्रकारिता को चुनौती पूर्ण संघर्ष के साथ पत्रकारिता को आयाम तक पहुचाया |
वही मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने ब्रिटिश शासन काल मे उस समय पत्रकारिता की जब अंग्रेजी हुकूमत ने उनकी खिलाफत छापने पर उनका अखबार भी बन्द कर दिया लेकिन गणेश शंकर विद्यर्थी जी कलम के धनी थे इसलिए उनकी कलम नही रुकी और उन्होंने सच्चाई को उजागर किया |
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौरसिया, कुंदन सोलंकी, सरदार अमर जीत सिंह, इमरान खान, आयुष साहू, प्रदीप कुमार, मनोज दुबे, बबलू रमैया, पंकज भारती, फिरोज खान, गौरव, असलम खान, अरुण वर्मा आदि पत्रकार उपथित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in