झांसी | हिंदू नव वर्ष (नवसंवत्सर) के अवसर पर आज नगर के सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के तत्वाधान में कन्या पूजन के उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष वैशाली पुन्शी सहित समस्त सदस्यों ने कन्या पूजन करते हुए सुख समृद्धि की कामना की | इस अवसर पर सह सचिव भूमिका सिंह ने बताया कि हिंदू धर्म में कन्या को देवी तुल्य माना गया है | सहकोषाध्यक्ष सिमरन चड्ढा ने बताया हमें सिर्फ नवरात्रि में ही नहीं बल्कि वर्ष भर कन्याओं का सम्मान करना चाहिए | इस अवसर पर समस्त सदस्यों ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा उनके सम्मान का संकल्प लिया |
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक, राजीव पाठक, सिंधी समाज सेवा समिति से मनोज खयानी, जगदीश सुंदरानी, पूजा सुंदरानी, मीनू कुरैशी, प्रियांशी साहू, नेहा अश्वनी, सिमरन चड्ढा, दिव्या सक्सेना, सुचेता, शालू, दीपिका, नीतू, काजल आदि उपस्थित रहे | अंत में सचिव फाबिहा खान द्वारा आभार व्यक्त किया गया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू
