मऊरानीपुर – बड़ी खबर झांसी के मऊरानीपुर की है जहां एक स्कूली बस पलट गई है। इस बस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्राएं घायल हो गई हैं, साथ ही परिचालक गंभीर घायल है जिसे मेडीकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 7ः30 बजे ग्राम इटायल से दीपक मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस बच्चो को लेकर मऊरानीपुर आ रही थी। जैसे ही ग्राम बम्होरी व तिलेरा के बीच पहुची की अचानक सामने से आ रहे ट्रेक्टर को बचाने के चक्कर मे बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा ओर बस पलट गई । जिसमें कक्षा 11 की छात्रा मालती पुत्र रामभरोसे(17) निवासी लरोनी, धनश्याम क्लिंजर पुत्र देवकी(28) निवासी इटायल, व भागवत राजपूत पुत्र हरिशंकर (18) निवासी इटायल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मोके पर पहुचे लहचूरा पुलिस उपनिरीक्षक बाली सिंह भदौरिया व बड़े लाल की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां पर छात्रों को प्राथमिक उपचार किया गया। व बस के क्लिंजर की हालत गंभीर होने पर उसे झाँसी रिफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुचे। रिपोर्ट:- भूपेन्द्र गुप्ता