जीव विज्ञान का पर्चा लीक करने वाले जालसाजों को दबोचा
तीन अभियुक्तों पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत हुआ मुकदमा दर्ज
प्रदीप यादव / डा0 एन.के मौर्य
गोण्डा- योगी के मंशा को बरकरार रखने के लिए नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु जिले के एसपी और डीएम ने समस्त अधिकारियों के साथ साथ थाने के समस्त थानेदारों को सख्त हिदायत देते हुए सचल दल के साथ मिलकर परीक्षा केंद्रों की सख्त निगरानी की बात कही थी, यहां तक कि समस्त परीक्षा केंद्रों मे सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख भी चौकन्नी थी, बावजूद इसके गोंडा कोतवाली अंतर्गत महाराजा साधु शरण इंटर कॉलेज शीसऊर मे इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रथम पेपर का पर्चा लीक हो ही गया, जिसे लेकर आखिरकार काफी प्रयासों के बाद को0 देहात उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने अपने टीम के साथ पहुंचकर जीव विज्ञान का पर्चा लीक कर उसे बेचने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उ0 प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाकर उन्हे न्यायालय रवाना किया है।
अवगत हो कि नक़ल विहीन परीक्षा को लेकर शासन के मंशा पर खरा उतरने हेतु जिले के एसपी व डीएम ने समस्त अधिकारियों के साथ साथ थानेदारों के भी पेच कसे थे कि वो सचल दल के साथ परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। बावजूद इसके कोतवाली देहात स्थित महाराजा साधू शरण इण्टर कालेज सिसऊर अन्दूपुर मे क़ानून को ताक पर कुछ लोगों ने दिनांक 5 मार्च 2018 को इण्टर मीडिएट के जीव विज्ञान प्रथम व दिनांक 7 मार्च को जीव विज्ञान द्वितीय का पर्चा लीक ही नही किया बल्कि उसकी बिक्री भी शुरू कर दी। जिसकी भनक जब थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी सिविल लाइन कृष्ण कुमार सिंह को हुई तो उनकी निगाहें तन गयी, उन्होंने जब परीक्षार्थियो से पूछतांछ की तो यह ज्ञात हुआ कि राज कुमार वर्मा पुत्र पटेश्वरी प्रसाद निवासी सिसउ अन्दूपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा नाम का व्यक्ति इन पेपरो की विक्री करता है। इस प्रकरण कि गोपनीयता के आधार पर जाॅच की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि केन्द्रव्यवस्थापक महाराज साधू शरन इण्टर कालेज सिसउर अन्दूपुर गोण्डा, राम चरित्र पुत्र राम भवन निवासी मुडाडिहा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा अध्यापक जयदेव सिंह इण्टर कालेज विशुनपुर थाना को0 देहात की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। अतः उक्त घटना की विस्तृत जाॅच कर केन्द्रव्यवस्थापक महाराज साधू शरन इण्टर कालेज सिसउर अन्दूपुर गोण्डा एव राजकुमार वर्मा व राम चरित्र द्वारा धोखाधड़ी कर बोर्ड परीक्षा को प्रभावित करने का कार्य किया गया है। उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना को0 नगर मे मु0अ0सं0- 138/18 धारा 419.420 भादवि व धारा 5 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कौन हैं शामिल
हर दिल अजीज उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार की बात करें तो यहाँ बताना जरूरी है कि तेज तर्रार कृष्णा कुमार सिंह इससे पहले थाना वजीरगंज में तैनात थे, जहाँ अच्छे कार्यों की वजह से लोग इन्हें सिंघम के नाम से जानते थे, जो हर मामलों को शीघ्र सुलझाते थे। अवगत हो कि पर्चा लीक करने वाले सरगना पर जब इनकी निगाहें तनी तो उपनिरीक्षक राज कुमार मिश्र,कांस्टेबल राजू सिंह,दिनेश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,व पंकज सिंह आदि को साथ लेकर इन्होंने जालसाजों को दबोच कर यह सिद्ध कर दिया है कि वजीरगंज के बाद अब गोण्डा में भी इनका धमाल है।