मोठ/झांसी – मोंठ से समथर जाने वाले मार्ग पर अचानक शार्टशर्किट से मारुति कार में आग लग गई, और देखते ही देखते मारुती कार धू-धू कर जलने लगी, जानकारी के अनुसार घटना के पुरे संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम कंडॉर थाना शाहजहांपुर निवासी अमित कुमार पुत्र रमाशंकर अपनी मारुति वैन क्रमांक यूपी 93 जे 9997 से गांव में हो रही भागवत के संगीतकारों को छोड़ने मोंठ स्टेशन जा रहा था, जैसे ही वह ग्राम बसु भाई से आगे लावन के निकट पहुंचा तभी गाड़ी में कहीं से शॉर्ट सर्किट हुई और अचानक चिंगारी से गाड़ी ने आग पकड़ ली, जिससे गाड़ी में बैठे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन क्योंकि आप तेजी से पेट्रोल टैंक में पकड़ गई जिससे सभी लोग घबराकर मारुति कार से नीचे उतरे ही थे कि अचानक मारुति कार ने बहुत तेजी से आग पकड़ती हुई बीच रोड पर धू धू कर जलने लगी, जिससे रोड के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई, जिसकी सूचना चालक ने डायल हंड्रेड पुलिस को दी, मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने मारुति वैन में आग लगी देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड मोंठ को दी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मसक्कत के बाद मारुति वैन में लगी आग पर काबू पाया, गनीमत यह रही कि मारुति वैन में लगा एल पीजी सिलेंडर नहीं फटा,।