मोंठ/झाँसी – बीती रात्रि कस्बा मोठ के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित वरुण होटल के पास कानपुर से झांसी की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर खाई में पलट गया। जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक पानी की बोतल लादकर कानपुर से झांसी की ओर जा रही था, जैसे ही वह थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित वरुण होटल के निकट पहुंचा तभी ट्रक असंतुलित होकर खाई में पलट गया, जिससे वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम अवतार घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रक में फंसे चालक को सेमरी टोल प्लाजा से क्रेन मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसको ट्रक से बाहर निकाला गया।लेकिन तब तक ट्रक चालक महाबली पुत्र हरिलाल उम्र 22 वर्ष निवासी ढिकौली जिला बाराबंकी की मौत हो गई, जबकि घायल सहचालक वीरू मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा उम्र 20 निवासी ढिकौली बाराबंकी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया, व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।