झांसी;साहब मेरा अश्लील वीडियो बनाने के बाद मेरे साथ 2 साल से शारीरिक संबंध बनाए:रि.नीरज साहू
झांसी l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भारतीय नामक युवती ने अपनी सहेली के भाई पर यौन शोषण के आरोप लगाए l
थाना प्रेमनगर निवासी सूरज बाल्मीकि की पुत्री भारतीय बाल्मीकि निवासी ईसाई टोला ने SSP को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व थाना प्रेमनगर के सामने मेरी सहेली सोनम के भाई राहुल पुत्र महेश बाल्मीकि से हमारे घरेलू संबंध थे l एक दिन मैं अपनी सहेली सोनम के घर गई वहां वह नहीं मिली लेकिन उसके भाई ने कहा मेरी बहन आती होगी जब तक चाय पियो l चाय पीते ही मैं बेहोश हो गई और होश में आते ही मैं पलंग पर थी और मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे तब राहुल बोला कि मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं और मैंने तुम्हारी वीडियो फिल्म बना ली है l और उसने वह फिल्म मुझे दिखाई जिससे मैं डर गई और मुझे धमकी दी यदि किसी को बताया तो यह सभी जगह वायरल कर दी जाएगी l आने वाले समय में राहुल ने यह वीडियो की धमकी देकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए दिनांक 21 जनवरी 2018 को राहुल मुझे धमकी देकर अपने साथ ले जा रहा था l मैं उसके साथ रोती हुई जा रही थी इस पर चीता मोबाइल ने रोककर मुझसे वजह पूछी और शक होने पर पुलिस मुझे और राहुल को थाने ले आई जहां मेरे घर वालों को बुलाकर मुझे उनके साथ भेज दिया गया l
पुलिस की मिलीभगत से कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं अब मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं इस प्रकरण में राहुल का भाई संजय भी शामिल होना युवती द्वारा बताया गया है l
neeraj sahu