साहब ! हत्या के मामले में झूठा फंसा रहा है दबंग: उदय एन कुशवाहा
झांसी l एरच थाना क्षेत्र ग्राम अहरौरा निवासिनी ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि राजीनामा न करने के कारण गांव का एक दबंग युवक उसके बेटे व नाती को हत्या के झूठे मामले में फंसा रहा है l
एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहरौरा निवासिनी सावित्री देवी पत्नी सोनेलाल ने दर्जनों व्यक्तियों के साथ मिलकर ग्रामीण एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के कारण गांव का दबंग युवक उसके बेटे मलखान सिंह नाती व पवन, मंडल, राघवेंद्र को हत्या के झूठे मुकदमे में फंसा रहा हैl पीड़िता ने मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है l