• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छता मिशन के तहत स्टेट बैंक कर्मियों ने पकड़ी झाड़ू : रिपोर्ट- नेहा वर्मा

हमीरपुर जनपद के राठ तहसील मै राष्टीय स्वच्छता मिशन के तहत भारतीय स्टेट बैंक कि ओर से देश की समस्त स्टेट बैंक की ब्रान्चो को निर्देशित किया है की समाज को एक स्वच्छता मिशन की जानकारी एवं स्वच्छता से जुड़े हुये अन्य पहलुओ पर प्रकाश डालने एवं समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिये प्रतीक रूप से बैंक की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है मुख्य अतिथि माननीय श्री राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज जी पूर्व सांसद के छोटे भाई श्री बीरनारायण बुधौलिया जी ने बताया की बैंक द्वारा कूड़ा संचयन के लिये कूड़ादान की भी ब्यवस्था की जा रही है इसी के तहत भारतीय स्टेट बैंक एवं कृषि विकास बैंक शाखा राठ द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है 16जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे देश मै ये अभियान चलेगा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

  1. EDIT DHERENDRA RAYKWAR
Jhansidarshan.in