• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इनका अपना कुछ नहीं सब पूर्व सरकार का, अगर गरौठा विधानसभा की जनता का नहीं हुआ यह कार्य तो सड़कों पर उतरेंगे समाजवादी ! दीप नारायण : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झांसी – गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने भाजपा की जनता विरोधी नीतियों पर निशाना साधते हुए प्रहार किया है कि समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड के लिए कई प्रकार की योजनाएं एवं सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड के किसानों को कई सौगात दी थी, किसानों को राहत पहुंचाने के लिए एरच बहुद्देशीय बांध परियोजना के तहत एक विशाल बांध बनाया जा रहा था, जिसमें गरौठा विधानसभा के किसानों को सूखा राहत से निजात मिलती बांध की शुरुआत होते ही किसानों में एक आस जगी थी, लेकिन सुबे में निजाम बदलते ही बांध का कार्य रोक दिया गया, जिससे गरौठा विधानसभा के किसानों की आस टूट सी गई है और समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से किसान हितैषी पार्टी है, जिसपर आज गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने मून इंटरनेशनल स्कूल में एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने भाजपा की जनता विरोधी नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ योजनाओं को बंद किया है, चाहे वह कन्या विद्या धन, किसान कर्ज माफी योजना, लैपटाॅप वितरण योजना, एरच बहुउद्देश्यीय बांध परियोजना के तहत एरच बांध का काम जो चल रहा था, उसका भी कार्य भाजपा सरकार द्वारा बाॅध का कार्य रोक दिया गया है, भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सरकार जनता हितैषी जितनी भी योजनाएं चलाई थी सभी योजनाएं बंद कर दी गई हैं एवं बांध का कार्य रोकने से गरौठा विधानसभा के किसान परेशान हैं, सरकार द्वारा किसानों के साथ छलावा किया गया है, किसानों से कहा गया था कि उनका कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन उसमें भी वर्तमान सरकार ने एक नियम निकाल दिया और उस नियमानुसार एक गांव में सिर्फ 10 या 15 किसानों का कर्ज माफ हुआ है, जबकि उन्होंने वादे संपूर्ण कर्जमाफी के किए थे, किसानों के साथ हुए इस छलावे से बुंदेलखंड के किसानों में रोष व्याप्त है और किसान दर दर भटक रहे हैं, उन्होंने वर्तमान सरकार से मांग की है कि बुंदेलखंड के किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए और अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा तो 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी प्रदेशव्यापी संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी और सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाएगी, उन्होंने कहा कि 6 माह की जगह लगभग 10 माह सरकार के बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक प्रदेश में कोई भी नई योजना संचालित नहीं की है, सरकार सिर्फ योजनाओं को बंद करने में जुटी है, जबकि सरकार द्वारा योजनाएं बंद होने के कारण  लोग परेशान हो रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने 55 लाख महिलाओं से पेंशन छीन ली, आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जो कि सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है और अपने वादे से मुकर जाते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया था, लेकिन चुनाव होते ही राम मंदिर भूल गए अब तो कहते हैं कि राम मंदिर हमारे एजेंडे में नहीं था, राम मंदिर बनवाने का वादा तो एक चुनावी जुमला था, उन्होंने कहा कि जो सरकार पर जो लोग भगवान से छलावा कर सकता है, तो वह जनता के साथ क्या नहीं कर सकता उन्होंने दो करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज पढ़े-लिखे लोग मजदूरी कर रहे हैं, व अपने आपको किसान नेता कहने वाले वर्तमान विधायक किसानों की बात करते थे, जबकि आज विधानसभा के किसान बर्बादी की कगार पर हैं और तो और मुख्यमंत्री द्वारा कुछ लोग भेजकर सर्वे भी कराया गया, जिसमें उन्होंने सूखा य किसानों की फसल बर्बाद जैसी कोई बात नहीं कही है, उन्होंने कहा कि अभी अभी प्रदेश के डिप्टी सीएम ने आकर जिस रोड का शिलान्यास किया है, कम से कम उन्हें तो यह देख लेना चाहिए था कि जिस रोड का शिलान्यास वाही वाही लूटने के लिए किया है, वह रोड 1 वर्ष पहले ही पास हो चुका था, और बनने वाला था, भाजपा की अपनी कोई योजना नहीं है समाजवादी पार्टी ने जिन योजनाओं से जहां-जहां पुल रोड और बांध बनवाए थे उन्हीं में से एक था चिरगांव से गरौठा मार्ग सब समाजवादी पार्टी द्वारा लगभग 1 वर्ष पहले ही पास हो चुके थे।

EDIT DHERENDRA RAYKWAR 

Jhansidarshan.in

You missed