झाँसी गरौठा
कल गरौठा में पूर्व विधायक दीपनारायण यादब जायसवाल विवाह घर में 12 बजे समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ता की मीटिंग लेगे आप सभी समाजबादी पार्टी के नेता रहे सामिल
मोंठ (झांसी)- कस्बा के एक स्कूल में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने वर्तमान सरकार पर लगाए गहरे आरोप जिसमें उन्होंने बताया कि यह सरकार छह माह तक अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने की बातें कर रही थी जो अभी तक नहीं उतार पाई सरकार ने वादा किया था कि संपूर्ण किसान का कर्जा माफ होगा वह भी नहीं कर पाई सरकार ने समाजवादी पार्टी पेंशन लैपटॉप ,कन्यादान ,55 लाख महिलाओं की वृद्धा पेंशन ,एरच बांध का कार्य सभी समाजवादी सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया और गरौठा से चिरगांव रोड का जो पूर्व सरकार मैं 2 साल पहले टेंडर हो गया था 1 साल पहले उसकी स्वीकृति हो गई थी उसका आकार यह सरकार उद्घाटन कर रही है वर्तमान सरकार सभी योजनाएं पूर्व सरकार की निगरानी में लगी हुई है पूर्व विधायक ने कहा कि यदि 27 जनवरी तक वर्तमान सरकार संपूर्ण समथर गरौठा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कर्जा माफ नहीं करती है, सूखा घोषित नहीं करती है ,किसानों की बिजली के बिल माफ नहीं करती है और फसल के लिए पानी नहीं देती है जो योजनाएं समाजवादी सरकार की बंद की गई है वह यदि फिर सर शुरू नही की गई तो 27 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी
उन्होंने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो विधायक पूर्व में किसानों का हितैषी था आज वही विधायक किसानों की नहरें बंद कर रहा है भरोसा माईनर को विधायक के लोग बंद करवाए हुए हैं वही गरौठा क्षेत्र में भी अभी तक पानी नहीं पहुंचा है आज वर्तमान विधायक का एक भी कार्य समथर गरौठा क्षेत्र में धरातल पर नहीं दिख रहा है यदि उन्हें चालू नहीं किया गया तो 27 जनवरी को गरौठा तहसील में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार यह वर्तमान सरकार होगी।
Edit Dherendra Raykwar