हमीरपुर जनपद के राठ तहसील में श्री साईं सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन और सामूहिक विवाह समारोह सर्वजातीय परिग्रह संस्कार श्री साईं बाबा मंदिर परिषद हमीरपुर रोड में संपन्न हुआ जिसमें 28 जोड़े बंधन में बांधे गए श्री साईं राम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हरि मोहन सर्राफ राजू भैया ने बताया कि आज के सामूहिक कार्यक्रम में हमीरपुर बांदा महोबा जालौन झांसी से बुंदेलखंड की दूर दराज एवं ग्रामीण के पुत्र व पुत्रियां बड़ी ही खुशी एवं साहद पुर्ण वातावरण के साथ विवाह संपन्न कराया शादी होने वाले जोड़े के वर पक्ष को समिति द्वारा एक सोने की नाक की कील पायल एवं अलमारी एक सूटकेस पांच बर्तन का सेट दिया गया और साईं राम सेवा समिति द्वारा श्री हरि मोहन सर्राफ जो कि अध्यक्ष है उन्होंने 100000 लोगों का भंडारा कराया गया इस मंच में बैठे सभी अतिथिगण श्री अरुण तिवारी गुलाब सिंह सिंगर पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया जी व उनके छोटे भाई बबलू महाराज बुधौलिया जी जो कि चेयरमैन है आदि मौजूद रहे
EDIT DHERENDRA RAYKWAR