एरच (झांसी)! साधन सहकारी समिति के चुनाव में आज नामांकन के दिन सभी संचालक निर्विरोध हो गये हैं जिनका चुनाव 29 जनवरी को होना था लेकिन समिति के सभी दस बार्डों से केवल एक एक व्यक्ति के द्वारा नामांकन किया गया जिससे सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गये है साधन सहकारी समिति के सचिव महेन्द्र सिंह यादव ने बताया अध्यक्ष का चुनाव 30 जनवरी को होगा।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar