राठ/हमीरपुर – जनपद हमीरपुर केे राठ तहसील के चार गांव मै आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया JCB से अवैध कब्जा ग्राम पंचायत की जमीनों में जो दबंगों ने कब्जा कर लिया था वह हटाया गया जिसमें अलीपुरा ददरी देवरा एवं खराखर गांव मै अतिक्रमण अभियान चलाया गया तहसीलदार के आदेश पर शासन हुआ सख्त फिर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही जिस पर दबंगों के छक्के छूट गए जिस पर तहसीलदार ने अपनी टीम को गठित कर दबंगों को लोहे के चने चबवाये जो अवैध रूप से ग्राम पंचायत की जमीन में कब्जा किए थे तहसीलदार का कहना है कि दबंग ये ना समझे ये अभियान मार्च तक चलेगा अगर दोबारा फिर कब्जा पाया गया तो बहुत कठोर कार्रवाई होगी कई सालों से दबंग गांव मै दहसत का माहौल बनाये हुये थे जो की आज जाकर चैन की सास ली।ये चेतावनी सुनकर तहसीलदार को ग्रामीणों ने लंबी उम्र की कामना की और ग्रामीणो के चहरे पर भी मुस्कान थी।
EDIT DHERENDRA RAYKWAR