हमीरपुर जनपद के राठ तहसील में ब्लाक के सामने दो व्यक्ति अपनी बाइक से आ रहे थे उसी वकत एक बस आई और जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गए जिनका नाम है सुंदर और पिताजी का नाम आसाराम जो दवारि के रहने वाले हैं और वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बस मौके से भाग गई जो बस का नंबर है up 92 48 0 8 प्राइवेट बस है
Edit Dherendra Raykwar