झांसी। सूबे मे जनता और शिकायत को समन्वित करने के लिये सरकार द्धारा उठाये गये प्रभावी कार्य यानि जनसुनवाई पोर्टल जिस पर सीधे तौर पर आॅनलाईन शिकायत दर्ज करने की प्रणाली है, पर जिला झांसी प्रशासन कुछ खास रिसपाॅन्स नही दे पा रहा है।
वहीं देखा जाये तो अब तक जनपद मे इस माह मे कुल 3 हजार 4 सौ से अधिक शिकायते यहां के वांसिदों द्धारा की गयी जिनमे से केवल 1 हजार शिकायतो का ही निस्तारण हो पाया है, वही चैबीस सौ से अधिक शिकायते अभी भी अंगडाईया ले रही है।
जानकारी देते हुये वता दे कि सरकार द्धारा प्रभावीरूप से प्रारंम्भ की गयी समन्वित शिकायत प्रणाली, आईआरएस, पोर्टल पर सर्वाधिक मामले दीवानी व फौजदारी, के है जिनमे राजस्व, व पुलिस की मिलीभगत का कारण साफ तौर पर स्पष्ट है तो वहीं दौनो विभागो के मुखिया झांसी जिलाधिकारी व उनकी फौज इस प्रकरण साफ सुस्त नजर आ रही है जिससे जनता को न्याय नही मिल पा रहा है।
रिपोर्टर- मधुर आर यादव 9450750299