एरच (झांसी)! थाना एरच में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता थाना एरच प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द्र ने की इस मौके पर कोई प्रार्थना पत्र नही आया ।
इस मौके पर लेखपाल प्रमोद कुमार कुशवाहा, कानूनगो जगदीश पाठक, विवेक कुमार, अरविन्द्र, इन्द्रपाल सिंह, उदय सिंह, अजब सिंह, कुलदीप, मुख्तार आलम आदि रहे।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी एरच
Edit – Dherendrarayakwar